नशा और धूम्रपान बुराइयों का पहला पायदान : आ आनंद बैसला
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। आजमपुर मुलसम में पर्यावरण शुद्धि व जल संरक्षण के लिए आचार्य आनंद बैसला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आज का समाज बुराइयों के वशीभूत हो रहा है, जिसका सबसे पहला कारण शराब का सेवन व धूम्रपान का करना है।
उन्होंने कहा कि, इस बुराई को रोकने के लिए सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा। तम्बाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन करने से शारिरिक, मानसिक ओर सामाजिक नुकसान होता है। उन्होंने इन बुराइयों को रोकने की अपील की। साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लिया। बैठक में राजेन्द्र , उदयवीर, बह्मचारी आर्य, मास्टर प्रमोद आर्य, सत्यपाल, सोहनपाल, रामफल आदि उपस्थित रहे।