25 नवम्बर से शुरू होगा शादियों का शुभ मुहूर्त मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए जाएंगे जोडों के विवाह एक जोडे के विवाह पर व्यय होगी 51 हजार रुपये की धनराशि : गुप्ता

25 नवम्बर से शुरू होगा शादियों का शुभ मुहूर्त  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए जाएंगे जोडों के विवाह एक जोडे के विवाह पर व्यय होगी 51 हजार रुपये की धनराशि : गुप्ता

शामली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 25 नवम्बर से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के चलते सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। एक जोडे के विवाह पर 51 हजार रुपये की धनराधि व्यय किए जाने का प्रावधान है। योजना में निराश्रित महिला की बेटी, स्वयं निराश्रित व तलाकशुदा तथा दिव्यांग की बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी।
 जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर से शुरू हो रहे शादियों के शुभ मुहूर्त पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जोडों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक जोडे के विवाह पर कुल 51 हजार रुपये की धनराशि व्यय किए जाने का प्रावधान है, इसमें से 35 हजार रुपये की धनराशि कन्या के बैंक खाते में भेजी जाती है जबकि 10 हजार रुपये की धनराशि के कपडे, पायल, बर्तन आदि दिए जाते हैं। शेष 6 हजार रुपये की धनराशि पंडाल, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय की जाती है। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा दिसम्बर 2022, जनवरी, फरवरी व मार्च 2023 में भी काफी शुभ मुहुर्त हैं। इस दौरान भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से इस बार जनपद स्तर पर सामूहिक विवाह पखवाडा मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। योजना के इच्छुक पात्र व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विकास खंड व शहरी क्षेत्र में नगर निकाय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में निराश्रित महिला की बेटी, स्वयं निराश्रित, तलाकशुदा व दिव्यांग की बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के पात्र में कन्या व अभिभावक जनपद के मूल निवासी होने चाहिए, विवाह हेतु कन्या की आयु 18 साल एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, जाति प्रमाण पत्र एवं दो लाख रुपये वार्षिक आय तक का आय प्रमाण पत्र, कन्या के नाम बैंक खाता होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2022 में 25, 26,  28 एवं 29, दिसम्बर में 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9 एवं 14, जनवरी 2023 में 15, 18, 20, 22, 24, 25, 3़, 27, 28 व 30, फरवरी में 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 एवं 28, मार्च में 1, 6, 8, 9 व 13 मार्च शुभ मुहूर्त हैं।