शौचालय के बाहर महिला से छेड़छाड़, पति की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट ।थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के बाहर बने शौचालय में शोच करने गई महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। महिला द्वारा शोर मचाने पर बचाव में आए उसके पति की भी युवक के सहयोगियों ने पिटाई कर दी। महिला ने दोघट थाने पर घटना की तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि, वह अपने घर के बाहर बने शौचालय में शौच करने गई थी | जैसे ही वह शौचालय में अंदर घुसने लगी ,तो पीछे से आए एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसपर उसने शोर मचाया ,तो उसका पति घर के अंदर से निकलकर आ गया, जिसे पास ही खड़े युवक के दो अन्य साथियों ने दबोच लिया तथा उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर आए अन्य लोगों को देख युवक अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकला। पीड़िता ने दोघट थाने पर तहरीर दी है।
घटना के संबंध में इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया कि, मामला संदिग्ध लग रहा है जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।