माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने नैतिकता और अध्यात्म के लिए मंदिर और विज्ञान की अधुनातम जानकारी के लिए राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का किया भ्रमण
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | शिक्षा का संबंध केवल किताबी शिक्षा से ही नहीं ,बल्कि बच्चों का बहुमुखी विकास, उनकी जिज्ञासा और ऐतिहासिक, भौगोलिक दृश्य अवलोकन से कराया जाना चाहिए |शिक्षा वैज्ञानिकों के उक्त निर्देशों के क्रम में नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया ,जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को जैन मंदिर परिसर बड़ागांव का शैक्षिक भ्रमण कराया गया ,जहाँ बच्चों ने नैतिक मूल्यों तथा अध्यात्मिकता के साथ ज्ञान अर्जन किया ।
वहीं कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ,नई दिल्ली के शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया गया, जहाँ पर विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े हर एक पहलुओं को बेहद बारीकी से समझा व जाना गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला देखी तथा विज्ञान के हर एक तथ्य से जुडे प्रयोगात्मक रूप से रूबरू हुए। छात्रों ने आधुनिक मशीन व ऐसी यंत्रों के विषय में जाना ,जो उनके लिए भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान कोऑर्डिनेटर शालू कौशिक, मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर, पीटीआई रविंद्र पवार, पराग जैन, शबाना, वर्षा मलिक, विजय उपाध्याय, सेजल तोमर, रचना शर्मा, नीलू जैन, काजल अरोड़ा, शिखा यादव, पूजा वर्मा, पूजा गोयल, सिद्धि शर्मा, मनजीत कौर, अंशिका जैन, गीतिका गुप्ता, याशिका वाधवा, ऋषभ जैन, रजिया आदि मौजूद रहे।