एएमयू कोर्ट के 7 वीं बार सदस्य बने पूर्व मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन
एएमयू कोर्ट के 7 वीं बार सदस्य बने पूर्व मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | एएमयू में ऑल इंडिया एजुकेशन कॉन्फ्रेंस के महत्पूर्ण एएमयू कोर्ट के पांच सदस्यों में 7 वीं बार सदस्य निर्वाचित होने पर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित उनके पैतृक गांव वालों ने बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया |
रटौल के मूल निवासी पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन को एएमयू में ऑल इंडिया एजुकेशन कॉन्फ्रेंस से 5 सदस्यों के चुनाव में सातवीं बार भी बड़ी सफलता मिली | यह चुनाव गत दिवस अलीगढ़ में संपन्न हुआ था |अंडर स्टेट एएमयू एक्ट के तहत पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन पद्मश्री जिल्लुर्रहमान असद थार खा खुर्शीद अहमद खान व मुनव्वर हाजिक सदस्य निर्वाचित हुए | सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष होता है |
एएमयू छात्र संघ के सचिव रह चुके पूर्व मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन को एएमयू कोर्ट के सातवीं बार सदस्य निर्वाचित चुने जाने पर पूर्व विधायक एवं रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा चौ यशपाल सिंह पूर्व विधायक गजराज सिंह डॉ कर्मेंद्र सिंह.चौ यशवीर सिंह, डॉ राजकुमार सागवान आदि लोगों ने सोशलमीडिया पर बधाई संदेश भेजे हैं, वहीं रटोल पहुंचने पर गांव वालों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया |
मौके पर मौजूद बाबू कुरेशी.बाबर सिद्दीकी चौ यामीन ,बाबर चौहान , नवाब ,मोनू ,आदि ,उपस्थित थे |