जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिनौली ब्लाक बना ओवरऑल चैंपियन

विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | धनौरा सिल्वरनगर गांव के इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह पूर्वक सम्पन्न | बिनौली ब्लाक बना ओवरऑल चैंपियन । विजेता खिलाड़ियों की अतिथियों ने किया पुरस्कृत।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुई 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में पिलाना के यश प्रथम, बिनौली के अजय तोमर द्वितीय व अर्पित बागपत तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में विनीत राठी बिनौली प्रथम, मोइन सैफी छपरौली द्वितोय व शुभम् चौधरी खेकड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
सभी प्रतियोगिताओं में 26 स्वर्ण पदक लेकर बिनौली ब्लाक बना चैंपियन
। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजेता खिलाड़ियों को डीआईओएस रविंद्र सिंह, प्रबंध संचालक डॉ रेखा सिंह व अतिथियों ने मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने खेल शिक्षकों व अतिथियों को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
राजगुरु तोमर के संचालन में हुए समारोह में प्रधानाचार्य सतेंद्र तोमर, तेजवीरी देवी, भरत सिंह, राजीव तोमर, गौरव राठी, विपिन राठी, सचिन कुमार राठी, भूपेंद्र सिंह, विशाल राय, राहुल तोमर, गौरव डबास आदि मौजूद रहे।