चित्रकूट-मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हुई मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्रकूट-मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हुई मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तथा नए मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत विद्यालयों में गठित ईएलसी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसीक्रम में शनिवार को सेेठ राधा कृष्ण पोद्दार इण्टर काॅलिज में छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी ने पेंटिंग व मेहंदी के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये। पेंटिंग प्रतियोगिता में काजल कुशवाहा ने प्रथम, कामिनी देवी ने द्वितीय एवं लक्ष्मी विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में कल्पना सोनी ने प्रथम, गौरी द्विवेदी ने द्वितीय एवं सुनील वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में रामबाबू, मीनाक्षी पांडेय, सुषमा त्रिपाठी रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक, शिक्षक सुरेश प्रसाद, अजय कुमार, धीरेंद्र सिंह, नन्हेलाल संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।