चित्रकूट-सेवा भारती के गुरु प्रकाश शुक्ला अध्यक्ष, राजकिशोर शिवहरे बने महासचिव।
चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन सेवा भारती कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री गजेंद्र जी द्वारा दी गई जानकारी सेवा भारती चित्रकूट द्वारा अति पिछड़े शोषित निराश्रित वंचितों जरूरतमंदों के बीच लगातार किए जा रहे अतिसराहनीय कार्यों को देखते हुए प्रांतीय संगठन द्वारा सेवा भारती चित्रकूट के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला एवं जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे को दायित्व देते हुए तीन दिनों के अंदर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई प्रांतीय संगठन मंत्री द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील एवं ग्रामीण अंचलों में भी सेवा भारती सभी आयामों का करें विस्तार। माह के प्रथम रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश के सभी प्रांतो में एक साथ होगीं बैठके। पूरे प्रदेश में आगामी होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए सभी को बधाई देते हुए अपने दायित्व का सेवा भाव से निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया । बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष गुरुप्रकाश शुक्ला, महामंत्री राजकिशोर शिवहरे, अंजना श्रीवास्तव, शिवकुमार ,डॉ सचिन उपाध्याय, शिवाकुमार, रामसहाय पांडे, रामबहोरी, राजीव श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल मनोज शिवहरे, शंकर यादव आदि मौजूद रहे।