चित्रकूट-सर्राफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया बड़ा का खुलासा।।
03 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण,
अवैध तमंचा व कारतूस, घटना में प्रयुक्त औजार व चार पहिया वाहन बरामद।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कर्वी शहर में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय चोरों को चोरी के आभूषण सफेद धातु वजन 510 ग्राम, 03 अदद अवैध तमंचा व 05 अदद जिन्दा कारतूस, 04 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त औजार व चार पहिया वाहन बरामद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
बता दें की विगत दिनों दिनाँक-19.12.2022 को श्री रामविशाल सोनी पुत्र शंकर लाल सोनी निवासी बस स्टैण्ड कर्वी द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि दिनाँक-18/19.12.2022 की रात्रि में पुरानी बाजार डाक घर के सामने उसके भाई की दुकान सरजू आभूषण मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गये है । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 540/2022 धारा 457,380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर चोरी की घटना के खुलासे हेतु टीमें गठित की गयी थी । निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस के नेतृत्व में पुलिस टीमें घटना के खुलासे हुए लगातार प्रयासरत थी कि आज दिनाँक 29.12.2022 को निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी श्री प्रभूनाथ यादव एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस श्री श्यामप्रताप पटेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवांगना घाटी से हनुमान धारा जाने वाले तिराहे से अभियुक्त 1. जयप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी नहर कोठी जैन मंदिर के सामने कस्बा व थाना एत्मादपुर जनपद आगरा 2.मदन पुत्र राकेश जाटव निवासी ग्राम सवाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा 3. शीलेन्द्र पुत्र तुलसीराम निवासी कस्बा व थाना एत्मादपुर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य अभियुक्त जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकलें । अभियुक्त जयप्रकाश उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, सरजू आभूषण मंदिर से चोरी किये गये सफेद धातु के आभूषण 02 जोड़ी पायल फैंसी, 02 जोड़ी चूड़ा, 08 जोड़ी बिछिया व 01 अदद मोबाइल कीपैड, अभियुक्त मदन उपरोक्त के कब्जे से से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, सरजू आभूषण मंदिर से चोरी किये गये सफेद धातु की 02 जोड़ी पायल, 01 अदद ब्रेसलेट, बच्चों का चूड़ा 02 जोड़ी, बिछिया 08 जोड़ी व 01 अदद मोबाइल कीपैड मोबाइल तथा अभियुक्त शीलेन्द्र उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, सफेद धातु के 03 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बच्चों का चूड़ा, 06 जोड़ी बिछिया, 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया । मौके से भागे हुए व्यक्तियों के बारे में अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनों हमारे साथी है एक का नाम विजय उर्फ बच्चा ठाकुर पुत्र करन सिंह निवासी सबाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा व दूसरे का नाम मुकेश पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी धुलिया गंज चौराहा वसना सिनेमा के पास थाना कोतवाली आगरा जनपद आगरा है एवं बरामद आभूषण के बारे में बता रहे है कि हम पांचों ने मिलकर दिनाँक-18/19.12.2022 की रात पुरानी बाजार कर्वी डाक घर के सामने सरजू आभूषण मंदिर ज्वैलरी की दुकान से चोरी किये थे, चोरी का माल आपस में हम पांचों ने बंटवारा कर लिया था हम लोगों के हिस्से का सामान हम लोगों के पास है दोनों व्यक्ति अपने हिस्से का माल लेकर भाग गये तथा चोरी का कुछ इकट्ठा माल मुकेश व विजय उपरोक्त द्वारा आगरा में बेंच दिया हमें जानकारी नही है किसको बेंचा । बरामद चार पहिया अर्टिगा गाड़ी नं UP80 FP 3556 रंग ग्रे की तलाशी लेने पर 01 हथौड़ा लोहे का, 01 अदद सब्बल, 1 अदद बड़ा पेंचकश, 01 अदद आरी ब्लेड, 05 अदद आरी ब्लेड छोटी, 01 अदद प्लास बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग इसी गाड़ी से घूम-घूम कर चोरी करते है यह औजार चोरी करते समय दरवाजा खोलने व ताला तोड़ने के काम आते है। पुरानी बाजार कर्वी डाक घर के सामने ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने के लिए इसी गाड़ी से आए थे चोरी करके इसी गाड़ी से चले गये थे । उक्त घटना में चोरी किया गया सीसीटीवी की DVR को वापस जाते समय यमुना नदी में फेक दिया था । चोरी का माल बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी में पंजीकृत मु0अ0सं0 540/2022 में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण 1.जयप्रकाश 2. मदन 3. शीलेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है । बरामदशुदा चार पहिया वाहन अर्टिगा UP80 FP 3556 को धारा 207 एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया ।