चित्रकूट-रामनाथ आश्रमशाला पीली कोठी चित्रकूट में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

चित्रकूट-रामनाथ आश्रमशाला पीली कोठी चित्रकूट में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

चित्रकूट। रामनाथ आश्रमशाला पीली कोठी चित्रकूट में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें आदिवासी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया लोकगीत लोक नृत्य देश गीत और अन्य क्षेत्र के लोकगीत प्रस्तुत किया नन्हे मुन्ने बच्चे बुंदेलखंड की राय और देवारी नृत्य प्रस्तुत किया।

आश्रम शाला में आदिवासी बच्चों की माता-पिता भी आए हुए थे जिसमें बीते हुए कल अभिभावक सम्मेलन और पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया आज वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शिक्षा अधिकारी सतना जिला के मुख्य अतिथि और मुखारविंद चित्रकूट के महंत जी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ कार्यक्रम के बाद चित्रकूट इंटर कॉलेज के कलाध्यापक लालमन एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग के अवधेश कुमार यादव और पयासी जी को सम्मानित किया गया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति ने लालमन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लालमन ने नाना जी के समय से पूरा सहयोग करते चले आ रहे हैं इनकी सेवाएं जनहित में हर समय रहती हैं कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार और आभार प्रधानाचार्य सत्यराम यादव ने किया