चित्रकूट-फाइनल मैच में भदोही ने मैहर को तीन विकेट से हराया।

चित्रकूट-फाइनल मैच में भदोही ने मैहर को तीन विकेट से हराया।

चित्रकूट: राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2023 का रोमांचक फाइनल मैच उत्तर प्रदेश की भदोही और मध्य प्रदेश की मैहर के बीच खेला गया। जिसमें भदोही ने मैहर को तीन विकेट से हराकर चित्रकूट चैलेंज कप 2023 पर कब्जा किया। 

     टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने 19 ओवर में सिद्धांत के शानदार 56 एवं आकर्ष के 22 रनों की योगदान से सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। भदोही के कैफ एवं शिवम को तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए। 120 रनों के लक्ष्य को भदोही के विशाल शुसलिंग (40) एवं ऋतिक राय (27) के बीच हुई 64 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त किया और तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। फाइनल मैच में शानदार 40 रन एवं एक विकेट प्राप्त करने वाले भदोही के विशाल शुसलिंग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

   समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कामतानाथ प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज, पंजाबी भगवान आश्रम से महंत दिनेश दास महाराज, जानकी महल से सीताशरण दास महाराज, मंहत किशन दास महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा सुनील सिंह पटेल, सदर विधायक अनिल प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा दिव्या त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक गुप्ता, खेल प्रशिक्षक सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट तुषारकांत शास्त्री, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सिंह पटेल, इंजीनियर सिंचाई विभाग गुरु प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी राम मनोहर वर्मा, दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक अनिल जायसवाल, कालिका प्रसाद, राजेश त्रिपाठी, मनोज सैनी, संतोष मिश्रा, मदन तिवारी, अशोक पांडेय की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मैहर के आकर्ष सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भदोही के मोहम्मद कैफ, सर्वश्रेष्ठ फील्डर मैहर के मोहम्मद जुबैर एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मैहर के आकर्ष सिंह रहे।

    टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ अंपायर शिवाकांत त्रिवेदी, रोशन सेन, राधेश्याम वाघमारे, आलोक सिंह, सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर प्रेम यादव, सर्वेश निगम, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर शशि भूषण सिंह, राघवेंद्र सिंह रहे। समापन समारोह को संचालन साकेत बिहारी शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन अशोक पांडेय ने किया ।

    इस अवसर पर रवि पाल, राहुल पाल, अमित विक्रम, अंकुर यादव, रमाकांत कुशवाहा, मनीष, रामेश्वर प्रजापति, विजय प्रजापति, श्रवण प्रजापति, गणेश प्रजापति, अशोक सेन, महेश प्रजापति, कमरुल इस्लाम को समिति द्वारा स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।