वीआईपी रोड पर नहीं लगी साप्ताहिक बाजार की दुकानें नगर में जाम की स्थिति रही सामान्य।

वीआईपी रोड पर नहीं लगी साप्ताहिक बाजार की दुकानें नगर में जाम की स्थिति रही सामान्य।

खबर का असर 
 मवाना इसरार अंसारी। नगर के वीआईपी रोड़ कहेजाने वाले तहसील रोड़ पर इस बार मुख्य सड़क पर साप्ताहिक बाजार नहीं लगा जबकि रामलीला व तहसील रोड़ पर ही बाजार लगाया गया पिछले रविवार को हिंदी दैनिक शाह बुलेटिन में थाना पुलिस द्वारा रोड से हटाई गई साप्ताहिक बाजार की दुकानों का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके चलते इस रविवार को पुलिस की मुस्तैदी और खबर का असर देखने को मिला। बता दें कि प्रत्येक रविवार को नगर के तहसील रोड़ पर साप्ताहिक पैंठ लगाई जाती है तथा ठेकदार की दबंगई के चलते मुख्य सड़क पर ही बाजार रोशन कर दिया जाता है। प्रशासन की नाक के नीचे हर रविवार को वीआईपी रोड पर दोनों और ठेकेदार की मनमानी के चलते दुकानें लगाई जा रही थी। जिसका एसडीएम अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए स्पष्ट शब्दों में सड़क पर साप्ताहिक बाजार की दुकानें नहीं लगने देने के आदेश के बाद थाना पुलिस हरकत में आई और पिछले रविवार को रोड पर पुलिस ने दुकानें नहीं लगने दी तथा व्यापारियों को कार्यवाही की चेतावनी देते हुए रोड से हटा दिया था जिसकी खबर हिंदी दैनिक शाह बुलेटिन ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसका इस रविवार सड़क पर बाजार नहीं लग पाया जबकि रामलीला मैदान व तहसील के मैदान में इस बार साप्ताहिक पैंठ लगाई गई। बताते चलें कि तहसील रोड को वीआईपी रोड इसलिए कहा जाता है कि सड़क पर नगर पालिका परिषद का ऑफिस,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मुंसिफ कोर्ट,जूनियर हाई स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,नगर पालिका का आरओ प्लांट,तहसील जैसे विशेष स्थान है। लेकिन काफी समय से ठेकेदार की दबंगई के चलते हर बार मुख्य सड़क पर ही यह साप्ताहिक बाजार लगा दिया जाता था। जिससे एक तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने वाली एंबुलेंस प्रभावित हो रही थी वही नगरपालिका तहसील व मुंसिफ कोर्ट में आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा तहसील प्रांगण में अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। उप जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी राजनीतिक आकाओं की शह पर पैठ का ठेकेदार हर बार मुख्य मार्ग पर दुकान सजवा देता था अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक पैंठ के ठेकेदार को उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने चेतावनी देने के बाद इस बार तहसील रोड पर साप्ताहिक बाजार की दुकानें नहीं लगी तथा थाना पुलिस भी मौके पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई को लेकर मुस्तैदी के साथ मौजूद रही जिससे आमजन ने राहत की सांस ली तथा नगर में जाम की स्थिति भी सामान्य रही।