स्कूल बस एवं बाइक हादसे में मृतक युवक के परिजनों ने स्कूल के सामने शव रखकर किया हंगामा

स्कूल बस एवं बाइक हादसे में मृतक युवक के परिजनों ने स्कूल के सामने शव रखकर किया हंगामा

ब्यूरो इसरार अंसारी

मृतक के परिजनों ने आरोपी चालक पर कार्यवाही एवं मुआवजे की मांग कर किया हंगामा हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव के द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ

 मवाना गुरुवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र गांव मालीपुर निवासी दो भाई मोटरसाइकिल पर अपनी मां को दवाई दिलाने के लिए हस्तिनापुर जा रहे दो भाई एवं मां को तेज गति आ रही स्कूल बस के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद घायल हुए मां और दो पुत्रों में उपचार के दौरान बुधवार को एक युवक की मृत्यु हो गई थी। गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने स्कूल के सामने मृतक का सव रखकर हंगामा करते हुए आरोपी चालक पर कानूनी कार्रवाई एवं मुहावरे की मांग उठाई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने आरोपी पर कार्रवाई एवं मुआवजे की की मांग करते हुए आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे जिसके बाद उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया इस दौरान रोड पर घंटो जाम की स्थिति रही। बता दें कि बुधवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव मालीपुर निवासी नौबहार सिंह का बेटा विकराल 21 और विशाल 18 बुधवार को अपनी मां बबली को बाइक पर बैठाकर दवाई दिलवाने के लिए हस्तिनापुर जा रहे थे। पुराने हस्तिनापुर में स्थित बाल आश्रम के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कूल की बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। दोनों भाई और उनकी मां बबली सड़क पर दूर जाकर गिरी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मवाना सीएचसी भिजवाया, जहां से बबली को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं विशाल और विकराल की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बुधवार शाम विशाल की इलाज के दौरान मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बड़े भाई विकराल की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने बस कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है था। थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।