एसडीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान की गोपनीयता की शपथ दिलाई।

एसडीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान की गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसरार अंसारी
 मवाना । मतदाता जागरूक दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी  अखिलेश यादव की अध्यक्षता तथा तहसीलदार आकांक्षा जोशी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में ए  एस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली बनाई तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया व मतदाता जागरूकता के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें  उप जिलाधिकारी  अखिलेश यादव ने सभागार में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने कहां की सभी को अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्भीक और निडर होकर मतदान करना चाहिए। जब-जब अवसर मिलेगा सभी बिना किसी लोभ लालच के मतदान करेंगे तथा मतदान के दिन घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तभी एक सच्चे नागरिक का फर्ज निभा पाएंगे , तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने अपने अपने विचारों में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वोट बनवाने एवं वोट डालने के लिए प्रेरित  किया  जाना चाहिए यह प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने साथ अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें उक्त कार्यक्रम में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की शिक्षिकाओं अंजू सिंह व सोनिया  को उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।