सरौरा वन क्षेत्र में आग, मौके पर पहुंचे वन्य कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से पाया आग पर काबू

सरौरा वन क्षेत्र में आग, मौके पर पहुंचे वन्य कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से पाया आग पर काबू

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। सोमवार की देर शाम सरौरा वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई, सूचना पर पहुंचे वन्यकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझाते समय वन्य कर्मियों को एक पेड़ मौके पर कटा मिला, जिसपर अवैध कटान माफियाओं पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। 

सरौरा वन क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक आग लग गई ,जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन्य कर्मियों को दी। सूचना मिलते पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत रविकांत चौधरी, वन दरोगा विनय शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से वन क्षेत्र में लगी आग बुझाई ,लेकिन तब तक वन क्षेत्र में खडे पेड़ों की जड़ों से उगे सैंकड़ों पौधे झुलस गए। वहीं जिस समय वन्य कर्मी आग बुझा रहे थे ,अचानक कुछ ही दूरी पर अरु का पेड़ कटा दिखाई दिया। 

रेंजर बड़ौत रविकांत चौधरी ने बताया कि ,वन क्षेत्र में लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया था ,जिससे आग अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाई। वहीं वन क्षेत्र में एक छोटा अरु का पेड़ कटा मिला है, जो अधिक कीमत का भी नहींं है। इसकी भी जानकारी कर पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।