संविदाकर्मियों को धमका रहे हैं विद्युत विभाग के अभियंता

विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने लगाया आरोप, डीएम से गुहार

संविदाकर्मियों को धमका रहे हैं विद्युत विभाग के अभियंता

शामली। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के धरने में सहयोग न करने तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने पर अभियंताओं द्वारा संविदाकर्मियों को धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम से सुरक्षा की मांग की है। जानकारी के अनुसार विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 16 मार्च की रात से की गयी हडताल में शामली जनपद में विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी शामिल नहीं हुए और सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में दिन रात लगे रहे। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इससे क्षुब्ध होकर विद्युत विभाग के अभियंताओं ने संविदा कर्मचारियों का उत्पीडन शुरू कर दिया है, उन्हें धमकी के साथ-साथ स्थानांतरण एवं अनेकों प्रकार के उत्पीडनों से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।