एनपीएस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने प्रधानमंत्री से की ओपीएस लागू करने की मांग

एनपीएस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने प्रधानमंत्री से की ओपीएस लागू करने की मांग
शामली। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने 1 जनवरी 2004 से लागू एनपीएस को लेकर आक्रोश जताते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर एनपीएस को रद्द ओपीएस लागू कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन शामली के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व सचिव प्रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को

संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को देते हुए बताया कि सरकार की रीड कहे जाने वाले सरकारी कर्मचारियों में 1 जनवरी 2004 से लागू एनपीएस को लेकर आक्रोश दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है क्योंकि उन सरकारी कर्मचारी चाहे वह केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी हों, के बुढापे की लाठी समझे जाने वाले सेवानिवृत्ति पेंशन को एनपीएस के माध्यम से खत्म कर दिया गया है जबकि आदेशों को लागू करने वाले विधान पालिकाओें के सदस्य खुद पेंशन का लाभ ले रहे हैं, दूसरी ओर एक कर्मचारी जो अपनी करीब आधी उम्र सरकारी सेवा करते-करते गुजार देता है उसको पेंशन से वंचित किया गया है जो सरकार की नाइंसाफी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगायी कि एनपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू कराकर सरकारी कर्मचारियों को राहत दिलायी जाए। इस मौके पर शिवलाल, पुष्पेन्द्र, मौ. अब्बास, ब्रजेश, अजय कुमार, रामसिंह, वसीम, उषा मलिक, अफसर जहां, मीनाक्षी आदि भी शामिल रहे।