जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित
शामली। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष मधू गुर्जर की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में समिति के कार्यक्षेत्र के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझावों को रखते हुये एकीकरण के दृष्टिगत सामाजिक सौहार्द और आपसी भाई-चारा बनाए रखने पर जोर दिया,और जनपद में भाई-चारा कायम करने की बात कही।आयोजित बैठक के दौरान एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समिति के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि जनपद में सामाजिक सौहार्द, भाई-चारा बनाए रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करें और कोई भी समस्या हो उसका निराकरण हो। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी ने कहा कि उक्त समिति का उद्देश्य विभिन्न वर्गों में सामाजिक सौहार्द, एकता,भाई-चारा आदि को अधिक सार्थक बनाना है।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एकीकरण की बैठक को और अधिक विस्तारिकरण करने के लिये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को समिति में जोड़ा गया है। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट करने की बात करें ताकि समस्या का पता चले और उनका समाधान हो सके।  आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, मौ0जाहिद,मोहित जैन सहित आदि अधिकारी एवं गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।