अपने सपनों को लक्ष्य बनाएं छात्र-छात्राएंः अलका महाजन
बीएसएम स्कूल में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन
शामली। शहर के बीएसएम स्कूल में मंगलवार को कैरियर काउसंलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिल्पार्कों इंटरनेशनल की सीईओ अलका महाजन ने छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित विभिन्न टिप्स दिए। जानकारी के अनुसार शहर के बीएसएम स्कूल में मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को शिल्पार्कों इंटरनेशनल की सीईओ अलका महाजन ने संबोधित किया। अलका महाजन को 33 साल का काउंसलिंग का अनुभव है वह मॉडल स्कूलों व ग्रामीण स्कूली शिक्षा में अंतर की जानकारी भी देती है। उन्होने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम सबसे ज्यादा खुश किस समय होते हैं, ज्यादा हंसने पर, ज्यादा अंक लाने पर, परिवार के साथ या किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते समय। इसी खुशी के रहते ही हमें अपने सपनों को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। उसके लिए यदि म अपने सपन को लगातार बोलें, लिखे या उसे महसूस करें तो हम अपने लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए खुद पर विश्वास भी होना चाहिए और मुश्किलों से कभी नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना अलग व्यक्तित्व होता हे, जो उसे दूसरों से अलग करता है। उन्होंने कार्य को मूर्तरूप देने के लिए प्लान शब्द का विश्लेषण किया और बताया कि पी से पीरियड आफ टाइम विद यो रसेल्फ यानि अपने लिए समय निकालना अर्थात जब हम केवल अपने लिए सोचे। ए फार एक्टिविटी अर्थात अपनी पसंद का काम अवश्य करना चाहिए चाहे वह गाना हो, हंसना हो, लिखना या पढना हो, उसके लिए हमें समय अवश्य निकालना चाहिए। अलका महाजन ने कहा कि जीवन में सीखने के लिए कोई सीमा या आयु नहीं होती, हमें जीवन के अंत तक सीखतेरहते हैं इसलिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसे पाने का निरंतर प्रयास करते रहे। स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर छाया सिंह ने अलका महाजन का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से कहा कि इस कार्यशाला से आप सभी को लाभ होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल चौधरी सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं व स्टाफ भी मौजूद रहा।