मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
सुलतानपुर / मा0 जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पाण्डेय, जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा सम्बन्धित से लेने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने जेल अधीक्षक/अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल में बन्द कैदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाय।