व्यापारी दे दें मुझे अपना दुख और सुख से करें व्यवसाय की गारंटी के साथ लंभुआ में वार्षिक व्यापारी सम्मेलन हुआ सम्पन्न
लंभुआ/सुल्तानपुर। गौरतलब है कि लंभुआ बाजार में विगत 25 वर्षों से ज़िला अध्यक्ष ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सुल्तानपुर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में व्यापारी सम्मेलन आयोजित होता चला आ रहा है। इस बार भी वार्षिक व्यापारी सम्मेलन अपने पुराने रवायत के हिसाब से आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता अवनीश सिंह अंगद अध्यक्ष नगर पंचायत लंभुआ ने व्यापारियों की सुख समृद्धि की कामना की वहीं उन्होंने कहा व्यापारी अपनी समस्या हमे दे दें और खुशी खुशी व्यापार करें। लंभुआ बाजार में जाम की समस्या को लेकर कहा पटरी दुकानदारों, ठेलों, खुंचों वाले छोटे व्यापारियों के लिए जगह तलाशी जा रही है, जहां उन्हें स्थापित करके स्थाई व्यापार करने की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत लंभुआ सुंदर एवं स्वच्छ बने इसकी उन्होंने प्रतिज्ञा ली है। नगर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए उन्होंने ज़िले की पहली मशीन युक्त कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का शुभारंभ कर दिया है। जैसे जैसे व्यापारियों का साथ मिलता रहेगा वैसे वैसे ही नगर पंचायत लंभुआ के चौमुखी विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने व्यापारियों के सम्मेलन में शामिल सभी व्यापारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा व्यापारियों द्वारा दिए गए कर की बदौलत जहां देश और प्रदेश की सरकार चलती है, वहीं व्यापारी संगठन भी नगर पंचायत लंभुआ के विकास के लिए होने वाले समाजिक कार्यों में हिस्सेदार बनें और उनका साथ निभाएं। सभी मिलकर स्वच्छ वा सुंदर लंभुआ नगर पंचायत की परिकल्पना को स्वीकार करें।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कहा ना कोई पीड़ित है ना कोई प्रताड़ित है जमाना लद गया अब संगठन बहुत तेज है त्वरित गति से काम करता है उन्होंने व्यापारियों से अपील की की कोई ऐसा काम ना करें कि मुझे शर्मिंदा होना पड़े संगठन को अपमानित होना पड़े। व्यापारियों के वार्षिक समारोह में मुख्य रूप से पंकज सिंह एडी एम प्रशासन एस डी एम लंभुआ, कोतवाल लंभुआ शिवाकांत त्रिपाठी ,आनंद पाण्डेय नगर अध्यक्ष, शहजाद अहमद, यार मोहम्मद उर्फ ननकू नगर महामंत्री चांद भाई ,विजय वर्मा ,ऋषभदेव शुक्ला आदि पदाधिकारी रहे मौजूद