शारीरिक स्वस्थता के साथ साथ मानसिक विकास का आधार है खेल- शिवम मिश्रा
सुलतानपुर। कादीपुर तहसील अंतगर्त संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के संस्थापक कमर्योगी स्वगीर्य पं रामकिशोर त्रिपाठी एवं महाकवि तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम् मिश्रा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों में सहभागिता से न केवल शारीरिक स्वस्थता को लाभ प्राप्त होता है बल्कि खेल मानसिक एकाग्रता का सबसे सबल आधार है। कोई भी प्रतिभागी जब तक खेल में संलग्न रहता है तब तक पूणर् रूप से उसका ध्यान सम्बंधित खेल के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र विचलित नहीं हो सकता। यही नहीं खेल के माध्यम से सामाजिक एकता, सहयोग, सामंजस्य, आपसी सौहादर् की भावना के विकास के साथ साथ, खेल जीवन उत्थान के प्रगति पथ पर महत्वपूणर् रूप से सफलता को प्रश्रय प्रदान करता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजकों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, खेल को खेल की भावना के खेलते हुए आपसी सौहादर् व सामंजस्य को बनाये रखना चाहिए।