राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित

राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा । नगर की कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित राज्य स्तरीय जीत कुनैडों मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए, वहीं विजेताओ को सम्मानित भी किया गया।

पंचायत युवा क्रीडा खेल अभियान के तहत कोणार्क विद्यापीठ में राज्य स्तरीय जीत कुनैडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में क्षेत्र के 20 स्कूलों के 200 खिलाडियों ने भाग लिया, इसमें आराध्या, एलिजा, अमोल, अर्णव, वंशिका, युवराज, दक्ष, अर्नव, तेजस्वी, दिशुपाल, अंश, अनुष्का और कार्तिक ने अपने वर्गो में स्वर्ण पदक जीते, जबकि मान्या, विजय, आयुष्मान, यशवर्धन, साधना, तिनसुपाल, सिद्धि, छवि, अभय, विधि, प्रावी, शरद, अपेक्षा, विराट और अर्नव ने रजत तथा अंशुमन, अवि, अनमोल, दीक्षा, प्रतीक, विन्नी, अक्षित, विराट, अविक्षा, आरव, निष्ठा, वंश, इशिका, चिराग, टिविंकल, केशव ने कांस्य पदक जीते।

ओवरआल में कोणार्क विद्यापीठ प्रथम, जैन एकेडमी द्वितीय और गुरूकुल विद्यापीठ तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानि किया गया। प्रबंधक देवेन्द्र धामा व प्रधानाचार्या संजीव शर्मा ने आभार जताया। अतिथियों में संत शिवाजी महाराज, भवानी सिंह देवासी, गेम्स फेडरेशन के काजल केसी, जयप्रकाश, कोच प्रवेश, मुस्कान, पितांजली, सोनी, सबिया, रविकांत आदि शामिल रहे।