क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल के जीवन पर बनेगी वेब सीरीज, तैयारियां जोरों पर
मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री की हस्ती वीरेंद्र सिंह सजल ने स्क्रिप्ट तैयारी के लिए फिल्मांकन के चयनित स्थलों का किया भ्रमण
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
मेरठ।1857 के क्रांतिनायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत वेब सीरीज फिल्म बनाने का लिया निर्णय। पत्रकार वार्ता के दौरान की गई घोषणा |
धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि ,एक वेब सीरीज फुल फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें धनसिंह कोतवाल और पुलिस की भूमिका को भारत ही नहीं सारा विश्व देख सकेगा। 1857 की क्रांति में धनसिंह कोतवाल के पराक्रम, वीरता और निडरता से अंग्रेज थर्रा गए थे। अब उसे फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इस ्रांति में धनसिंह कोतवाल के साथ शामिल मेरठ, किला परीक्षित गढ़, बहसूमा, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, गौतमबुध नगर गाजियाबाद आदि के जो क्रांतिकारी शामिल थे, उनको भी फिल्माकर सर्व समाज के सामने लाया जाएगा ,ताकि ऐसे राष्ट्रभक्त क्रांतिकारी गुमनाम ना रहें।
बताया कि,इस कार्य के लिए वीरेंद्र सिंह सजल स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म निर्माता और निदेशक को मुंबई से मेरठ आमंत्रित किया गया । आज उन्हें धनसिंह कोतवाल से जुड़े स्थलों का भ्रमण कराया गया। थाना सदर बाजार मेरठ शहीद स्मारक, बच्चा पार्क मेरठ, कमिश्नरी चौराहे कमिश्नरी चौराहा और वहां कोतवाल की प्रतिमा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत कोतवाल की प्रतिमा, धन सिंह कोतवाल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मेरठ का सूक्ष्मता से भ्रमण कराया,ताकि उन्हें स्क्रिप्ट तैयार करने में आसानी रहे।
वहीं फिल्म निर्माता-निर्देशक वीरेंद्र सिंह सजल ने कहा कि, वह धनसिंह कोतवाल के बारे में अब तक विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। उन्हें धन सिंह कोतवाल के जन्मोत्सव सप्ताह के कार्यक्रमों को देखकर उन पर एक वेब सीरीज बनाने की इच्छा प्रबल हुई। वह इसीलिए शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना के बुलावे पर आज मेरठ आए हैं और अब धन सिंह कोतवाल पर तथा उनके साथ अन्य क्रांतिकारियों पर डाटा तैयार कर स्क्रिप्ट तैयार होगी , जिसे वेब सीरीज फिल्म बनाकर धन सिंह कोतवाल और पुलिस की भूमिका अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति को समाज के सामने लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज फिल्म मे मेरठ तथा आसपास के कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रो डा देवेश शर्मा, प्रो डॉ विवेक त्यागी, प्रधानाचार्य संजीव नागर, एड सचिन भडाना,गौतम प्रजापति, गुर्जर सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह, उत्तर प्रदेश गुर्जर विकास समिति के उपाध्यक्ष एहलकार नागर, गुर्जर समिति के जिलाध्यक्ष कमरपाल नागर, गौरव दत्ता, गुलवीर पार्षद, कैप्टन सुभाष चंद, आदि उपस्थित रहे।