लूम्ब गाँव में बच्ची की मौत के बाद जागा प्रशासन ,कैंप लगाकर मुहैया कराई चिकित्सा सेवाएं

लूम्ब गाँव में बच्ची की मौत के बाद जागा प्रशासन ,कैंप लगाकर मुहैया कराई चिकित्सा सेवाएं

संवाददाता राजीव ककौर

छपरौली | ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते , जहांरोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं रोगग्रस्त मासूमों की मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अंगड़ाई तोडते हुए जगह जगह चिकित्सा शिविर लगाने में फुर्ती दिखाई है | इतना ही नहींं स्वयं सीएमओ डॉ दिनेश कुमार भी क्षेत्रों में भ्रमण कर चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण तथा लोगों को जागरूक करने की मुहिम में आगे आए हैं |

गत दिवस लूम्ब गांव में बुखार के प्रकोप के चलते एक बच्ची की मौत हो गई थी लेकिन प्रशासन सोता रहा, जिसपर समाजसेवी मनीष चौहान ने सीएमओ से मिलकर शिविर लगाने तथा स्वयं अपनी युवा टीम के सहयोग से सेवा देने की भी पेशकश की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम लूम्ब गांव पहुंची तथा गांव में कैंप लगाया । इस दौरान लगभग 500 मरीजों की जांच हुई । इस मौके पर डॉ सुधीर डॉ यशवीर सीएचओ ,आशाएं संगिनी साक्षी मनीष चौहान आदि उपस्थित रहे।