यज्ञ में आहुतियों के साथ ही सहकारी चीनी मिल का हुआ शुभारंभ

यज्ञ में आहुतियों के साथ ही सहकारी चीनी मिल का हुआ शुभारंभ

डॉ जगपाल तेवतिया ने बकाया गन्ना  भुगतान का मुद्दा उठाया

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | पेलाई क्षमता के विकास की बाट जोह रहे कोआपरेटिव शुगर मिल बागपत के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, वन पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ,विधायक बागपत योगेश धामा जिलाधिकारी राजकमल यादव के द्वारा किया गया।इस दौरान विधिवत् यज्ञ का आयोजन कर सत्र के दौरान मिल के निर्विघ्न चलते रहने की कामना के साथ आहुतियां दी गई |

इस दौरान अपने संबोधन में जब गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों के लिए की गई उपलब्धियों को बता रहे थे, तभी रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ जगपाल तेवतिया ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया , जिसपर गन्ना मंत्री ने उनके गाँव के गन्ने लेने वाली मिल का नाम पूछा | इसीबीच भाजपा के अन्य नेतागण हस्तक्षेप कर कुछ कुछ कहने लगे , जिसपर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने डॉ जगपाल तेवतिया को शांति बनाए रखने को कहा, लेकिन तब तक रालोद नेता जोर जोर से कह चुके थे कि, मलकपुर किनोनी, भैसाना और मोदीनगर मिलों पर किसानों का 650 करोड अभी भी बकाया है |

बाद में डॉ जगपाल तेवतिया ने बताया कि, निरपुडा में मा राजपाल राणा की मूर्ति अनावरण करने के दौरान गन्ना मंत्री ने कहा था कि, नया सत्र शुरू होने से पहले सारा बकाया भुगतान हो जाएगा, लेकिन अब बकाया भुगतान पर चुप्पी साध रखी है |