नेचुरल कटिंग स्पर्धा में बावली गाँव के पहलवान ने फरीदाबाद में जीता गोल्ड, गाँव में पहुंचने पर किया समारोह

नेचुरल कटिंग स्पर्धा में बावली गाँव के पहलवान ने फरीदाबाद में जीता गोल्ड, गाँव में पहुंचने पर किया समारोह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। फरीदाबाद में संपन्न हुए भारत फिटनेस फेस्टिवल चैंपियनशिप में बावली गांव के पहलवान सागर ने किया दमदार प्रदर्शन। स्वर्ण पदक जीतकर किया जनपद में अपने गांव का नाम रोशन। बुधवार को गांव में पहुंचने पर पहलवान का हुआ जोरदार स्वागत।

13 से 14 अक्टूबर तक फरीदाबाद में भारत फिटनेस फेस्टिवल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत के अलावा अन्य जनपदों व राज्यों के पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया था। इस चैंपियनशिप में बावली गांव निवासी जुल्फिकार के बेटे सागर ने भी 50 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग किया। सागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेचुरल कटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर परिजनों का नाम रोशन किया। 

इस उपलब्धि पर सागर ने पहलवानों से अपील करते हुए कहा कि, वे बॉडी बनाने के चक्कर में किसी तरह की दवाइयां इस्तेमाल न करें। मेहनत करने व सही खानपान से भी शरीर की अच्छी व आकर्षक बनावट बन जाती है। स्वागत व खुशी जताने वालों मेें दादा वकील, हवलदार यशपाल, मां शमफिदा, बहन साहिबा, दिलबहार, शाहरुख, जान मौहम्मद आदि शामिल रहे।