बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान का बहसूमा पहुंचने पर भव्य स्वागत।

बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान का बहसूमा पहुंचने पर भव्य स्वागत।

बोले आत्मविश्वास घातक होता है,कभी गलती करूं तो कान पकड़ लेना,जनता चुनाव को अपना बनाए।

चंदन चौहान के स्वागत में उमड़ पड़ा जन सैलाब।

बहसूमा। भाजपा से गठबंधन के तहत रालोद से बिजनौर लोकसभा संयुक्त प्रत्याशी बनाने के बाद पहली बार जनसंपर्क के दौरान बहसूमा पहुंचने पर कस्बे व डीपीएम पब्लिक स्कूल में चंदन चौहान का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें देखते ही लोग उत्साह से भर गए चंदन चौहान जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद की गूंज करने लगे। उन्होंने कार से बाहर जैसे पांव रखा, लोगों ने पुष्प वर्षा  शुरू कर दी। कोई माला पहना रहा था तो कोई साफा तो कोई दुपट्टा पहना रहा था। उनके स्वागत में ढोल बज रहे थे। सम्मान समारोह में रालोद के साथ ही भाजपा पदाधिकारी पूर्व और मौजूदा पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बहसूमा पहुंचने अरुण चाहल के धर्म काटे पर हजारों समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। हर कोई माल्यार्पण कर सेल्फी खींचना चाहता था सैकड़ो लोग हाथों में माला लेकर खड़े हुए थे। काफिला देखते ही चंदन चौहान जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। उनके काफिले में सैकड़ो दो पहिया और चार पहिया वाहन चल रहे थे। बता दें कि बहसूमा पहुंचने पर हुए स्वागत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में मीरापुर विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि जिस सीट से पिता सांसद रहे। वह भी इस सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं उन पर भरोसा दिखाने के लिए पीएम मोदी, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार जताया और कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि उनका नाम कभी खराब नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प है अपने पिता और पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय चौहान के अधूरे कार्य पूरे करने के साथ ही रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने हैं। किसानों की खुशहाली तरक्की के लिए काम होगा। स्वागत समारोह का संचालन जयवीर अहलावत ने संयुक्त रूप से किया। वही चंदन चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप सब लोग बड़े भाई की भूमिका निभाने का काम करेंगे और जयंत चौधरी जो हमारे प्रधानमंत्री से वादा करके आए हैं दो सीट नहीं पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश और 80 की 80 सीटों सहित 400 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने का काम करेंगे हम अपने नेता, कार्यकर्ता, शुभचिंतकों की गर्दन कभी भी नहीं झुकने देंगे और असली जीत तब होगी जब जनता चुनाव को अपना बना ले।


लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए

चंदन चौहान के साथ पहुंचे राज्य जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक बहसूमा कस्बे व डीपीएम पब्लिक स्कूल में पहुंचे जहां पर स्कूल के सचिव जगदीश त्यागी में माला पहनकर दोनों का स्वागत किया। चंदन चौहान ने संबोधित करते हुए सबसे पहले भारत माता की जय का उद्घोष कराया फिर उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को ठीक करने, राजनीति से भ्रष्टाचार दूर करने, गुंडागर्दी दूर करने, माफिया गिरी खत्म करने, का काम हमारे शीर्ष नेताओं ने संकल्प लिया है और कर रहे हैं उन्होंने आह्वान किया आप सब लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। वही दूसरी ओर बहसूमा में स्थित जिला सहकारी बैंक पर चंदन चौहान का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत समारोह में अरुण चाहल, चैयरमैन सचिन सुकड़ी, पूर्व चैयरमैन विनोद चाहल, जयवीर अहलावत, अरविन्द चौधरी,गौरव देशवाल, सुमित चाहल, सुरेंद्र मुखिया क्षेत्र के ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान और गांव के गणमान्य लोग आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।