खाटू श्याम की धूमधाम से निकली निशान यात्रा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। दिनांक 22 मार्च 2024 को श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। मां पथवारी मंदिर से सुबह 8 बजे शुरू हुई विशाल यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर फागुन व निशान यात्रा पथवारी मंदिर से शुरू होकर शहर में भ्रमण करती हुई मेहता पार्क, घंटाघर, सुभाष मूर्ति, कैलाश मंदिर, जीटी रोड से होती हुई ठंडी सड़क पर पथवारी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। कैलाश मंदिर के निकट नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता एवं संजीव गुप्ता अम्बिका सीमेंट के कार्यालय पर कैम्प लगाकर स्वागत किया गया। कैम्पों पर शोभायात्रा के साथ चल रहे भक्तगणों के लिए नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, रवि वार्ष्णेय, डा0 राहुल वार्ष्णेय, पंकज सक्सैना, मयंक सक्सैना, जितेन्द्र माहेश्वरी, प्रेम राठौर, विनीत वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, भूपेन्द्र सोलंकी होटल एसजेडी, सुमन माहेश्वरी, निधि राठौर, अजय वार्ष्णेय, अमित जौहरी एडवोकेट, निशान्त जौहरी, प्रगति सक्सैना, कमला देवी मंदिर पुजारिन, शेखर, आनन्द, जया सहित अनेकों भक्तगण उपस्थित रहे।