सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महावीर जन्मोत्सव समारोह संपन्न ,दिगम्बर जैन बडा मंदिर में देर रात तक चला भव्य आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महावीर जन्मोत्सव समारोह संपन्न ,दिगम्बर जैन बडा मंदिर में देर रात तक चला भव्य आयोजन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।भगवान महावीर जन्मोत्सव के तहत रात्रि में भव्य धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन हुए। जैन परिवार के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

महिला जैन मिलन के तत्वाधान में भगवान महावीर जन्मोत्सव की श्रृंखला में बीती रात कस्बे के शांतिनाथ दिगम्बर जैन बडा मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजा जैन, नरेश जैन, मनोज जैन ने संयुक्त रूप से किया तथा झंडारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन के पश्चात महावीर वंदना हुई। णमोकार मंत्र का जाप किया गया। 

इस दौरान मंच पर जैन परिवारों के बच्चों ने श्रीजी से जुडी नाटिका प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। नाटिका णमोकार मंत्र की अविनय का फल, भगवान महावीर पर शिक्षाप्रद विचार, चंदनबाला का भावुक दृश्य,नृत्य,गीत कविता की प्रस्तुति दी। महिला जैन मिलन की महिलाओं द्वारा कुंडलपुर में बधाई और वीर पालना ने सबको मोहित कर किया। वंशिका, शिवांगी, अनिका, अनंत, सम्यक,अक्ष, कियांश अनंत, अरघ, श्रेयश आदि बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महिला जैन मिलन की अध्यक्षा रेखा जैन ने किया। 

कार्यक्रम में जनेश्वर दयाल, जिनेश, अजेश, ओमप्रकाश, महेश, प्रियंका, अनीता, श्वेता,राजकुमार,अरुण, प्रदीप आदिश, सुमेर,जोगिंदर, नितिन, दीपा, रेखा, संगीता, अक्षिता, रुचि, बबीता, प्रियंका, अनीता, कमलेश, जयरानी, उषा आदि शामिल रही।
पांच मई को बरनावा चंद्रप्रभु विधान में जाएगी बस
जैन मिलन के संरक्षक जनेश्वर दयाल जैन ने बताया कि पांच मई को बरनावा में मूल नायक मूर्ति का अभिषेक, भगवान चंद्र प्रभु महामंडल विधान होगा। इसके लिए निशुल्क बस जाएगी। जाने के इच्छुक धर्मावलम्बी अवगत करा दे।