भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का जताया आभार
भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द कराने को लिखा था पत्र
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | रंछाड़ गांव में शुक्रवार को रालोद कार्यक्रयाओं की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर, राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के पत्र का संज्ञान लेकर ,सदस्यता रद्द किए जानेपर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में जयंत चौधरी का आभार जताया गया।
बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य एवं रालोद के वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि ,सपा विधायक आजम खां की विधासभा सदस्यता तो कोर्ट के आदेश के अगले ही दिन रद्द कर दी जाती है किंतु भाजपा विधायक की सजा सुनाए जाने के महीनों बाद भी चुप्पी साधने वाली भाजपा का दोहरा मापदंड उजागर होने पर रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी के पत्र ने सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी और तमाम विपक्ष ने जयंत चौधरी के पत्र के बाद रणनीति बनाते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की जाने लगी थी, जिससे घबराकर सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया गया |
उल्लेखनीय है कि, विधायक विक्रम सैनी को दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के महीने भर बाद भी सदस्यता रद्द न करने पर सांसद जयंत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर खतौली विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की थी।कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को जायज बताया तथा सांसद जयंत सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
रामकुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मा तिलकराम, सतबीर, तेजपाल, सोहनबीर, राजपाल, आनंद, रविंद्र, लोकेंद्र, प्रमोद, जितेंद्र आदि मौजूद रहे