जैन संत ऐल्लक विज्ञान सागर जी महाराज का बडौत में हुआ मंगल प्रवेश

जैन संत ऐल्लक विज्ञान सागर जी महाराज का बडौत में हुआ मंगल प्रवेश

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। विख्यात जैन संत ऐल्लक विज्ञान सागर जी महाराज ने बुधवार को सरूरपुर कलां से विहार कर बडौत नगर में मंगल प्रवेश किया। उनका यहां पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया और महाराज श्री की जय-जयकार के नारे लगाए। 

आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के शिष्य मंडोला जैन मंदिर के निर्माणकर्ता ऐलाचार्य  छुल्लक श्री विज्ञान सागर जी महाराज ने पद विहार करते हुए सरूरपुर कला में रात्रि विश्राम किया। उसके बाद बुधवार को सरूरपुर कला से पद विहार कर बड़ौत नगर में मंगल प्रवेश किया।जैन समाज के लोगो द्वारा कई स्थानों पर महाराज जी का पाद प्रछालन और आरती कर अभिनन्दन किया। 

बता दें कि,ऐल्लक विज्ञान सागर जी महाराज छपरौली जाएंगे और वहां पर होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा बनाएंगे। इस मौके पर जैन एकता मंच के प्रभारी मंत्री ,बागपत के जिला मंत्री तथा भारतीय जैन महासंघ के प्रदेश मंत्री राजा जैन, तरुण , भारती , परी , सलोनी , जाह्नवी , रूपा, गौरी , सनी, अभिषेक मुरैना, आशीष,  देवेंद्र, मुकेश, मुकुल , अमित, पीहू, सचिन जैन अमर बैंकट हॉल आदि मौजूद रहे।