ट्रेक्टर ट्राली ने व्यक्ति को कुचला, मौत

ट्रेक्टर ट्राली ने व्यक्ति को कुचला, मौत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने एक व्यक्ति को कुचल दिया ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गौरीपुर गांव का रहने वाला प्रमोद बुधवार की रात किसी कार्य से पास के ही एक ढाबे पर जा रहा था। जैसे ही वह ढाबे के नजदीक पहुंचा,तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया ,जिससे प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला, तो उनमें कोहराम मच गया। प्रमोद की पत्नी का तो रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।