अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर लगाए गम्भीर आरोप ,पेशकार पर भी लगाया घूसखोरी का आरोप

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर लगाए गम्भीर आरोप ,पेशकार पर भी लगाया घूसखोरी का आरोप

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार और उनके पेशकार पर घूसखोरी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने घूसखोरी पर अंकुश लगने तक उनके न्यायालय का बहिष्कार रखने की भी घोषणा की।

तहसील बार एसोसिएशन की मंगलवार को बार हॉल में आपात बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार और उनके पेशकार पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने ,सभी कार्यों के लिए रिश्वत मांगने और रिश्वत न देने पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया गया। डीएम और एसडीएम से उनकी इस अवैध कार्य प्रणाली की जांच करने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। ससाथ ही उनके व्यवहार में सुधार होने तक तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार रखने की घोषणा की गई। 

बार अध्यक्ष रामेश्वर दयाल पंवार की अध्यक्षता और महामंत्री भूपेंद्र धामा के संचालन में हुई बैठक में नीरज त्यागी, विनोद बंसल, डब्बू धामा, नवाब सिंह, राकेश कौशिक, सरदार सिंह यादव, विशाल धामा, लोकेन्द्र ढाका आदि अधिवक्ता शामिल रहे।