केनरा बैंक में डिमांड ड्राफ्ट न बनाए जाने का आरोप, प्रबंधक ने सभी कार्य ठीक से होना बताया
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | दाहा गांव में स्थित केनरा बैंक शाखा पर नहींं बन रहे हैं डिमांड ड्राफ्ट | उपभोक्ता परेशान ,कैसे चुकाएं उधार का पैसा | 20 दिन से बता रहे हैं बैंक कर्मी मशीन खराब |
दाहा निवासी राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि उसे दुसरे का उधार लिया पैसा चुकाना था ,15 दिन से बैंक के चक्कर काट कर थक चूका हूँ ,लेकिन डीडी चैक नहीं बना | बताया कि,जब भी बैंक में जाकर पूछा, तो बस एक ही जवाब मिला, कि मशीन खराब हो रही है | शाखा प्रबंधक से बात की ,तो उनका भी यही जवाब था कि, मशीन खराब हो रही है | उसने जानना चाहा कि, कब तक ठीक हो जाएगी ,तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला |
शाखा प्रबंधक का जवाब
उधर केनरा बैंक शाखा प्रबंधक दाहा से फोन पर बात की ,तो उनका कहना था कि, मशीन में कुछ प्रॉब्लम आ रही थी ,जिसकी कंप्लेड की हुई थी, उसे ठीक करा दिया है शाखा पर सभी कार्य ठीक प्रकार से हो रहे हैं |