भगवा हिन्द वाहिनी व चैयरमेन प्रतिनिधि ने कराया गोवंश का अंतिम संस्कार
![भगवा हिन्द वाहिनी व चैयरमेन प्रतिनिधि ने कराया गोवंश का अंतिम संस्कार](https://upno1news.com/uploads/images/2022/10/image_750x_6359064baccd6.jpg)
संवाददाता आशीष चन्द्रमौली
बड़ौत | शनिवार को भगवा हिन्द वाहिनी के तत्वाधान में नगर की छपरौली चुंगी स्थित एकता मार्किट में मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कराया गया।
भगवा हिन्द वाहिनी सदस्य मनीष जैन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक गोवंश मृत अवस्था मे छपरौली चुंगी के निकट एकता मार्किट में है ,जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए वाहिनी के मुख्य जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह पंवार कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे और गोवंश का अंतिम संस्कार कराया।नगर पालिका परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि शेंकी चौधरी का भी विशेष सहयोग रहा, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया विधिसम्मत की गई।