स्कूली बस में विशालकायअजगर  मिलने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू।

स्कूली बस में विशालकायअजगर  मिलने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू।


रायबरेली। शहर के  रेयान पब्लिक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल की बस में एक विशालकाय अजगर देखा गया। आनन फानन यह बात आगे की तरह फ़ैल गई । बताया जा रहा है कि अजगर बस के गेयर लगाने की जगह‌पर घुसा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने वन विभाग कर्मियों की टीम को  बुलाकर अजगर को रेस्क्यू कराया। कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों द्वारा एक घंटे बाद किसी तरह अजगर को काबू में किया । रविवार छुट्टी होने के कारण विद्यालय बंद था। लोगों ने बताया कि शनिवार  बच्चों को छोड़ने के बाद स्कूली बस गांव में ही चालक खड़ी कर‌ देता है। और सोमवार को वहीं बस बच्चों को लेकर विद्यालय लेकर जाती है।  ग्रामीणों के अनुसार एक बकरी का बच्चा खाने के बाद अजगर को  बस में चढ़ते देखा था। गांव वालों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बस में अजगर को चढते देख लेने के कारण बड़ा हादसा टल गया।