जल भराव से गांव के लोग परेशान

गौरव शर्मा
मवाना तहसील के ग्राम देदुपुर में मैन सड़क पर पिछले दो तीन साल से जल भराव की समस्या बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों को गंदगी का सामान करना पड़ रहा है वर्तमान समय में जल भराव से गंदे पानी में तरह तरह के मच्छर पैदा हो रहे जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है गांव में जल भराव की समस्या को लेकर कई बार गांव वालो ने शिकायतें की है पर अभी तक जल भराव से छुटकारा नही मिला है गांव में रस्ते से निकलना भी दुश्वार हो रहा है वहीं बीमारी के आसार बने हुए हैं जिसमे दयानंद शर्मा के घर में पानी भरा हुआ है जिसके चलते घर में दरार आ गई है पीड़ित एसडीएम कार्यालय पर कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं जिसमे ग्राम प्रधान माला देवी सूरज जयसिंह संजय दयानंद शर्मा कवरपाल संजीव कालू आदि मौजूद रहे