अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के मकान पर की हवाई फायरिंग
अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के मकान पर की हवाई फायरिं
घटना से गांव में दहशत का माहौल
पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी
बहसूमा।क्षेत्र के ग्राम अस्सा में एक व्यक्ति के मकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर समस्त गांव में दहशत फैला दी। पीड़ित ने इस बाबत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना पर तहरीर देते हुए अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना उस समय हुई जब पीड़ित का समस्त परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पगली सुबह थाना पर दी लेकिन जब पुलिस ने 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताई है
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देररात्रि लगभग 1 बजे ग्राम अस्सा निवासी नरेश पाल पुत्र लाल सिंह के मकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर समस्त गांव में दहशत फैला दी। घटना की अगली सुबह पीडित नरेश पाल ने थाना पर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। हालांकि पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई न की तो वह एसएसपी से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। हालांकि हलका इंचार्ज दरोगा प्रेमपाल सिंह का कहना है कि वह गांव में घटना की जांच करने के लिए पहुंचे थे तथा जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।