जिलाधिकारी ने15-21 जून तक योग सप्ताह, कलेक्ट्रेट लोकमंच से जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ

आओ चलें योग की ओर, स्वास्थ्य और समृद्धि की ओर

जिलाधिकारी ने15-21 जून तक योग सप्ताह, कलेक्ट्रेट लोकमंच से जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ

संवाददाता शशि धामा

बागपत।योग स्वयं एवं समाज के लिये, की थीम पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने योग सप्ताह कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट लोकमंच  से शुभारंभ किया।इस दौरान योग प्रशिक्षक हर्ष गौरव ने योग के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग कराया। योग में करीब 500 से अधिक नने प्रतिभाग किया। 

जिलाधिकारी ने कहा,योग व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ रखता है ,मन को शांति मिलती है ,इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए। वहीं टीम सहायक सीमा चौहान के नेतृत्व में ओम योगी टीम ने योग के माध्यम से आकर्षक योगासनों को प्रदर्शित किया। विशाल भारद्वाज ने योग के माध्यम से योगा दीर्घा में बैठे सभी को आकर्षित किया और उनकी सभी ने सराहना की।

बताया गया कि, योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि, योग सप्ताह के अंतर्गत 16 जून को बड़ागांव के जैन मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का 6बजे से 7 बजे के मध्य आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पकंज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत वर्मा ,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता योग प्रशिक्षक,हर्ष गौरव ,मनीष, अरुण व योग सहायक,निशा,ममता, अनुज आदि उपस्थित रहे।

खेकड़ा के पीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों ने भी किया योगाभ्यास

खेकड़ा।कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास का आयोजन हुआ। चिकित्सक व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास करते हुए लोगों को भी प्रोत्साहित किया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक और कर्मचारियों ने योग किया। इसमें प्राणायाम, भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित कई योग क्रियाओं की गई। चिकित्सकों ने आने वाले रोगियों को योग के लाभ बताए। आगामी 21 जून को योग दिवस पर विशाल शिविर के आयोजन की जानकारी दी। डा दीप्ति चौधरी, प्रिया राज, राजेश देवी, कुसुमपाल, सतीश कुमार, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हुए।