सेवाभाव का जीवन जीएं बेटियां व शादी के बाद सास ससुर के साथ मातपिता सा हो व्यवहार : तन्वी आर्या

सेवाभाव का जीवन जीएं बेटियां व शादी के बाद सास ससुर के साथ मातपिता सा हो व्यवहार : तन्वी आर्या

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नगर की आवास विकास कालोनी के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित सामूहिक यज्ञ गुरुकुल चोटीपुरा की ब्रह्मचारिणी तन्वी आर्या द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया।उन्होंने कहा ,सेवा भाव के साथ जीवन जीने बेटियां तथा शादी के उपरांत अपने सास ससुर को माता-पिता के रूप में मानते हुए सेवा करें। यही वैदिक संस्कृति एवं हमारे पूर्वजों के द्वारा दिए गए संस्कार हैं। बेटी की शालीनता से ही परिवारों में सुंदर माहौल बनता है और परिवार की उन्नति होती है।

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक जीवन जीता है।संघर्ष के समय कोई भी हमारे करीब नहीं आता है, जबकि सफलता के बाद किसी को आमंत्रित नहीं करना पड़ता। जरा सोचें कि ,क्या हमारे कदम सही दिशा में चल रहे हैं, यदि नहीं, तो यह सही होगा कि ,हम ठहरें, रुकें, सोचें हम विचार मंथन करें। समय रहते जागें और जो बाकी है उसका सदुपयोग कर लें ,अपने संकल्प एवं विस्तृत विचारों को मूर्त रूप दें ,इससे आप अपने सभी सपने सच कर सकते हैं। इस अवसर पर यजमान नरेंद्र सिंह राठी, महिपाल सिंह, कुशल पाल ढाका, जितेंद्र बालियान, विशु चौधरी, रीता राणा, गीता शर्मा ,अंजली राणा आदि उपस्थित रहे।