अब अभिभावकों को एक क्लिक पर मिलेगी पाठ्य सामग्री, घर पर पढ़ सकेंगे विद्यार्थी

अब अभिभावकों को एक क्लिक पर मिलेगी पाठ्य सामग्री, घर पर पढ़ सकेंगे विद्यार्थी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा की पहल पर पढ़ाई मित्र एप बनाया गया है,जिसके माध्यम से अभिभावकों को एक ही क्लिक पर अपने लाडले विद्यार्थियों के लिए रोचक पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। इस एप को लेकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में खास रुझान देखने को मिल रहा है  क्योंकि एप पर एक क्लिक पर ही शैक्षिक यूट्यूब चैनल, महत्वपूर्ण एप जैसे दीक्षा एप, ई पाठशाला एप आदि उपलब्ध हैं। 

सहायक अध्यापिका सीमा चौहान ने बताया कि, पढ़ाई मित्र एप का उद्देश्य शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग कर शिक्षा को आसान एवं रोचक बनाना है। अभिभावकों को अक्सर विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम संबंधी सामग्री को इंटरनेट पर खोजने में असुविधा होती थी ,जिसके लिए एप पर पाठ्यक्रम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराई गई है। एप को बिना डाउनलोड किए केवल एक लिंक अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है।