खेल प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने की जरूरत:केपी मलिक
•धनौरा सिल्वरनगर में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में रविवार को तीन दिवसीय 23 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केपी मलिक ने मशाल जलाकर व शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि, जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहींं है। उन प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने की जरूरत है। खेल के द्वारा युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सकता है। खेल में जनपद की प्रतिभाओं ने देश विदेश में नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
800 मीटर सीनियर बालक वर्ग स्पर्धा में बिनौली के सन्नी तोमर प्रथम, बागपत के अभय कुमार द्वितीय तथा बडौत के सद्दाम तृतीय रहे। इसी स्पर्धा के जूनियर बालक वर्ग में छपरौली के राहुल खोखर प्रथम, बिनौली के अमन द्वितीय व छपरौली के प्रवेश तृतीय रहे।
600 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में बिनौली के आर्यन राठी प्रथम, बिनौली के ही सावन द्वितीय तथा बागपत के हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंध संचालक डॉ. रेखा सिंह,प्रधानाचार्य भरत सिंह, डॉ अंतरिक्ष कुमार, गजेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, भूपेंद्र सिंह, विशाल राय, अर्जुन सिंह, जितेंद्र सहरावत, मांगेराम, ब्रजमोहन शर्मा, वीर सिंह प्रधान, बच्चू सिंह राणा आदि मौजूद रहे।