छिल्लर, छिक्कारा खाप सम्मेलन, आपसी सहयोग पर जोर, बुराइयों से बचने का आह्वान

छिल्लर, छिक्कारा खाप सम्मेलन, आपसी सहयोग पर जोर, बुराइयों से बचने का आह्वान

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में छिल्लर, छिक्कारा परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में छिल्लर खाप के प्रधान बलवान सिंह छिल्लर ने कहा कि, इस तरह के सम्मेलन से समाज में एकजुटता बढ़ती है, समाज एकजुट होगा ,तभी उन्नति हो पाएगी।


तमेलागढ़ी गांव के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित छिल्लर , छिक्कारा परिचय सम्मेलन में छिल्लर खाप प्रधान बलवान सिंह ने कहा कि, समाज में इस तरह के सम्मेलन भाई चारा कायम करते हैं, जो सभी को एकता के सूत्र में बांधकर चलते हैं।कहा कि, जब तक समाज एकजुट होकर आगे नहीं बढ़ेगा तब तक वह सफलता से दूर रहेगा। खाप पंचायतें, सम्मेलन आपसी भेदभाव दूर कराकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं। 


सम्मेलन में छिक्कारा खाप प्रधान चंद्रभान सिंह छिक्कारा ने कहा कि, युवा पीढ़ी राष्ट्र की नींव है, युवाओं को   को नशे जैसी लत से दूर रहकर अपने पूर्वजों वाली संस्कृति को जीवन में अपनाकर चलना होगा, तभी समाज उन्नति के रास्ते पर बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौगामा चौधरी कृषिपाल राणा ने कहा कि, इस तरह के सम्मेलनों से समाज व राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधता है।संचालन सुरेश राणा ने किया। 


इस मौके पर मनबीर सिंह छिक्कारा, विरेंद्र सिंह चैयरमैन, डाक्टर हरिकिशन छिल्लर, बलजीत आर्य, ईश्वर सिंह, चंद्रभान, डाक्टर आनंद, प्रदीप लडरावन, मनबीर सिंह, आनंद छिल्लर, प्रधान राजीव छिल्लर, पूर्व विधायक वीरपाल राठी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।