जमीअत उलेमा के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ चढ कर किया रक्तदान
मुख्य अतिथि एसपी नीरज कुमार जादौन ने रक्तदान को बताया महादान
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जनपद की जमीअत उलेमा की ओर से मदरसा कासिमूल उलूम डौला में दसवें रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी नीरज कुमार जादौन व विशिष्ट अतिथि सीओ देवेन्द्र कुमार शर्मा रहे |इस दौरान एसपी जादौन ने रिबिन काट कर कैम्प का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि रक्तदान ही महादान है ,इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई भी नहीं है। उन्होंने कहा कि, रक्तदान आपसी भाईचारा और इंसानियत का कार्य है। इन कैम्प की वजह से ब्लड हर जरूरत व्यक्ति को आसानी से मिल जाता है।
कैम्प मैं कांस्टेबल टिंकू अढाना व कांस्टेबल रविन्द्र, मास्टर अजय राणा समेत 37 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। मुहम्मद आसिफ ने 24 वीं बार तथा हाफिज अतहर ने 14 वीं बार ग्राम डौला मीतली में आकर रक्तदान किया |
जमीअत सर्वसमाज रक्तदान टीम के अध्यक्ष मुफ्ती शाह आलम ने कहा कि जमीअत हर मजहब वालोंं की निशुल्क निस्वार्थ रक्त उपलब्ध कराने में मदद करती है।उपाध्यक्ष मुफ्ती शाह आलम मुफ्ती अहसान कासमी हाजी आजाद सैफी हाफिज मौलाना जाहिद मुफ्ती आस मुहम्मद हाफिज हनीफ हाफिज यूसुफ का शिविर में ास सहयोग रहा।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक की तरफ से डाक्टरों की टीम ने सराहनीय काम किया।