नगर के अस्पताल के कमियां होंगी दूर, मंत्री ने दिया भाजपा नेता बिजेंद्र शर्मा को आश्वासन

नगर के अस्पताल के कमियां होंगी दूर, मंत्री ने दिया भाजपा नेता बिजेंद्र शर्मा को आश्वासन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत।नगर के कोताना रोड़ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्य संसाधनों की कमी को दूर करने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर की आबादी लगभग 150,000 है। साथ ही चारों तरफ बड़ी आबादी के साथ देहात के गांव लगते हैं, जो अपना उपचार कराने के लिए सीएचसी पर आते हैं। 

भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सच्चाई बयां करते हुए कहा कि, सीएचसी होने के बाद भी यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ सामान्य डॉक्टरों की भी कमी रहती है। बच्चों के इलाज के लिए भी कोई डॉक्टर नहीं है। हड्डियों के इलाज के लिए ऑर्थोपेडिक डॉक्टर नहीं है।उन्होंने जल्द ही संबंधित डॉक्टरों की नियुक्ति करने का स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि, अस्पताल की सभी समस्याओं को निश्चित रूप से दूर किया जाएगा, जिससे अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल सकें।