प्रदूषण की शिकायत पर प्रशासन सख्त,जींस की फैक्ट्री पर प्रशासन ने लगाई सील

प्रदूषण की शिकायत पर प्रशासन सख्त,जींस की फैक्ट्री पर प्रशासन ने लगाई सील

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बागपत | गाँव हरचंदपुर में जलीय, वायवीय और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही | जींस की एक फैक्ट्री पर लगाई सील | एक व्यक्ति को लिया हिरासत में | 

बता दें कि गाँव हरचंदपुर में प्रदूषण फैला रही अवैध रूप से चलने वाली जींस कई फैक्ट्रियों से हो वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण की बात मीडिया ने पूरे जोरशोर से उठाई थी तथा इसी में गत15 अक्तूबर को तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की गई थी |

एसडीएम खेकड़ा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान विशेषज्ञों के साथ ही दो थानों की पुलिस भी मौजूद रही | इस दौरान केमिकल युक्त रंगीन पानी का भराव, घरों में उडते सूत के रेशे तथा मशीनों की आवाज संबंधी शिकायतों के आधार पर सख्त कदम उठाते हुए मौके पर ही सील लगाने के निर्देश दिए गए |