सुधीर की सकुशल बरामदगी के लिए काल डिटेल के आधार पर शुरू किए प्रयास
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। भगवानपुर नांगल गांव से 18 अक्टूबर से लापता 40 वर्षीय किसान सुधीर पुत्र धर्मवीर का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस, पड़ोस की एक महिला के मोबाइल पर आई कॉल डिटेल के आधार पर उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
शनिवार को पुलिस व एसओजी टीम गांव पहुंची और उन्होंने आसपास के घरों को खंगाला। अभी इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। उधर पीड़ित परिवार के सदस्य अधिकारियों से किसान को सकुशल बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं।
थाना प्रभारी किरण पाल सिंह का कहना है कि ,इस मामले में पुलिस गंभीरता से लगी हुई है। थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी भी गांव में डेरा डाले हुए है।