जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के संग व उद्यमियों के साथ की जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के संग व उद्यमियों के साथ की जिला उद्योग बंधु की बैठक


संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार दीपावली , गोवर्धन , भैया दूज के दृष्टिगत जनपद के व्यापारियों संग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा ,व्यापारी अपने व्यापार स्थल पर ही पूजा-अर्चना करें | बड़ौत में नेहरू रोड पर अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी | व्यापारी एक साथ ही सभी दुकान खोलें और एक साथ ही बंद हों | आवश्यक चीजों का  व्यापारी ध्यान रखें तथा त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं ,आपसी द्वेष भावना ना रखें | वहीं कहा कि,पटाखे जनपद में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे | मिलावटी मिठाइयां विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ऐसे व्यापारियों को जनपद में चिन्हित भी किया जा रहा है।

बैठक में कहा गया कि, व्यापारियों की दुकानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहें ,जिनमें कोई भी तकनीकी समस्या है,उन्हें तत्काल दुरुस्त करा लें ,अनावश्यक लोगों पर भी पैनी नजर रखें ,पार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाए तथा बाजार में यातायात बाधित ना हो।

जिलाधिकारी ने कहा सरकार कि, सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए |उन्होंने कहा जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें | सभी औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था रहे |त्योहारों के समय बिजली जनपद में बाधित ना हो और पुलिस बल के साथ फूट पेट्रोलिंग करती रहे ।
 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  नीरज कुमार  जादौन, अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ,मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला , व्यापार संघ के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।