जर्जर युक्त पथरीली सडक पर भक्त कर रहे परिक्रमा जिम्मेदारो की नजरें बंद।

जर्जर युक्त पथरीली सडक पर भक्त कर रहे परिक्रमा जिम्मेदारो की नजरें बंद।

सलोन रायबरेली। सरकार चाहे जितना निर्देश दे या प्रयास करें लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता दिखाने से बाज नहीं आते इसकी वानिकी तब देखने को मिली जब  गड्ढा युक्त सड़क से कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मां गंगा के तट तक श्रद्धालु लेट कर परिक्रमा लगा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती रास्ता खराब होने का है क्योंकि जिस मार्ग से श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं।उस मार्ग में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि पैदल चलना बहुत मुश्किल है।फिर भी ये भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ इन गड्ढों व गिटियो में लेट कर अपनी परिक्रमा यात्रा पूरा करने के लिए मजबूर हैं। जबकि स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुली। सोचने वाली बात है कि इतने बड़े कार्तिक मास पूर्णिमा आस्था के पर्व पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान को भी इसी मार्ग से जाते हैं।सूची से डीह व चडरई चौराहा तक सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं और गिट्टियां सड़कों पर घूम रही हैं।लेकिन विभाग द्वारा समय रहते मरम्मत का कार्य नहीं किया गया।जिससे स्थानीय लोगों समेत परिक्रमा श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है।वही परिक्रमा श्रद्धालुओं ने बताया कि खराब सड़क में परिक्रमा लगाने में काफी दिक्कतें होती हैं क्योंकि गिट्टियां हाथ पैर व पेट में चुभ जाती है।जिससे हम लोग चोटिल हो जाते हैं। सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और सरकार की बदनामी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।